ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है यहां है सही जानकारी opal ratna kitne din mein asar dikhata hai

ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है (opal ratna kitne din mein asar dikhata hai) :- जब भी किसी व्यक्ति को सकंट के बादल घेर लेते हैं और तरह – तरह के उपाय करने के बाद भी समस्या से छुटरकारा नही मिलता तो फिर लोगों का ध्यान ज्योतिषों की ओर जाता है क्योकि कहा जाता है अगर आप ज्योतिषी की बताई बातों को सही विधि से पालन करेंगे तो आपको धीरे – धीरे अपनी समस्याओं से छुटकारा मिलने लगेगा ।

उपाय के रूप में काफी ज्योतिष विशेष रंग के रत्न और कीमती पत्थर देते हैं जो व्यक्ति की जिंदगी में खुशी और सौभाग्य लाते हैं । मगर दुख की बात ये है की आज सबसे ज्यादा भ्रामक प्रचार इन्ही रत्नों का होता है लोग चंद पैसौं के लिए किसी रत्न के बारे में उल्टे – सीधे दावे कर देते हैं और रत्न को बेचने के लिए असंभव दावे भी कर देते हैं जबकि ऐसा नही होता ।

रत्न शास्त्र में हर राशि के लिए अलग – अलग रत्न बनाए गए हैं यदि जातक – जातिका राशि अनुसार सही समय तथा शुभ दिन पर सही विधि के साथ रत्न को धारण करता है तो उसको समस्याओं से जल्दी छुटकारा मिलने लगता है और काम में भी सक्सेस मिलने लगती है ।

इन्ही 9 रत्नों में से एक रत्न है ओपल रत्न, अपने कभी ना कभी इस रत्न के बारे में जरूर सुना होगा जिसको संस्कृत में स्वागराज नाम से जाना जाता है और हिंदी में लोग इसे सागरराज नाम से भी जानते हैं

बहरहाल लोगों को इस रत्न की पुरी जानकारी नही होती जिसके कारण वो भ्रामक प्रचार में आ जाते हैं और छुटे दावों पर भी यकीन कर लेते हैं ।

इसलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ओपल रत्न की पुरी और सही जानकारी देने वाले हैं और साथ ही ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है (opal ratna kitne din mein asar dikhata hai) इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी देने वाले हैं तो लास्ट तक इस लेख पर बने रहिये ।

क्या है ओपल रत्न

ओपल रत्न एक प्रकार का ज्योतिष रत्न या पत्थर होता है जो व्यक्ति पर आई संकट और मुसीबतों को समाधान के लिए विभिन्न उपायों में काम आता है ।

ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है – opal ratna kitne din mein asar dikhata hai

ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है
ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है

ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाएगा ये कई Factors पर निर्भर करता है बहरहाल अगर आप सभी नियमों और विधियों को ढ़ीक तरीके से करते हैं तो 11 से 21 दिन के अंदर अपना असर दिखाने लगता हैं ।

एक ध्यान रखने वाली बात ये भी है की सभी को इस रत्न को धारण नही करना है, ऐसा कहा जाता है की केवल शुक्र ग्रह के लिए इसका Use किया जाता है ।

Read also :- funny team name in hindi : 190+ फन्नी टीम नेम इन हिंदी, हस्ते – हस्ते हो जाओगे पागल

क्या 7 दिन में असर दिखना संभव है ?

जैसा की हमने कहां अमूमन 11 से 21 दिन में ओपल रत्न अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देता है मगर साधक नियम अनुसार और सभी विधियों का पालन करके हुए इसको धारण करता है तो जल्द ही यह अपना असर भी दिखाने लगता है ।

इसका असर इस बात पर भी निर्भर करता है की आपका ग्रह कितना कमजोर या मजबूत है और आप किस प्रकार उसके नियमों का पालन कर रहे हैं ।

खैर ऐसा बिल्कुल भी नही है की ओपल रत्न दिन से पहले अपना असर नही दिखा सकता मगर यह कई प्रकार के Factors पर निर्भर करता है ।

ओपल रत्न किस राशि वालो को पहनना चाहिए ?

लगभग हर व्यक्ति ने ओपल रत्न के फायदे सुने हैं मगर काफी कम लोग होते हैं जिन्हे सच में पता होता है की ओपल रत्न किस राशि वालो को पहनना चाहिए ?

मगर इस रत्न का पुरा लाभ आपको तभी होगा जब आप अपनी राशि और ग्रह को ध्यान में रख कर इसको धारण करेंगे । इसलिए कहा जाता है की रत्न को तुला और वृष राशि वाले लोगों को इसको पहनना चाहिये ।

क्योकि इन राशि के लोगों में प्रमुख स्वामी शुक्र ग्रह माना जाता है इसलिए इन लोगो को इसका पूरा लाभ मिलता है । इसके अतिरिक्त जिन राशि के लोगों की शुक्र ग्रह के साथ मित्रता रहती है वो भी इसको Use कर सकते हैं उदाहरण के लिए कन्या, कुंभ, मिथुन वगहरा – वगहरा

क्या है धारण करने की विधि ?

अभी तक आपने ओपल रत्न के बारे में काफी कुछ जाना मगर आपको किसी रत्न या ज्योतिष उपाय का तब तक पुरा लाभ नही मिल सकता जब तक आपको ओपल रत्न को धारण करने की विधि पता नहा हो

इसलिए यहां हम नीचे रत्न शास्त्र में ओपल रत्न को धारण करने की सही विधि के बारे में बता रहे हैं ।

1. रत्न को धारण करने से पहले जरूरी है की आप इसकी शुध्दीकरण कर लें, शुद्धिकरण के लिए सबसे उत्तम उपाय है की ओपल रत्न को गाय के कच्चे दूध और गंगाजल में डाल दें, ध्यान रहे, आपको ऐसा रत्न धारण करने से 1 घंटा पहले करना है ।

2. इसके पश्चात रत्न पर लगे पानी को साफ करने के लिए किसी कपडे का यूज करे ।

3. ऊपर दी गई प्रक्रिया को करने के बाद अंगूठी को किसी सफेद कपडे पर रख दें,

4. इतना करने के बाद आपको रत्न के सामने आसन लगा कर आरामदायक अवस्था में बैठ जाना है और शुक्र ग्रह का ध्यान करते हुए 108 बार मंत्र ‘ऊँ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:’ ।। का जाप करना है ।

5. इतना करने के बाद आप अपनी अनामिका ऊंगली में सीधे इस रत्न को धारण भी कर सकते हैं ।

6. अगर आपसे हो सके तो ब्राह्मण और गरीबों में शुक्र से रीलेटेड दान भी कर दें ।

तो दोस्तों ये है ओपल रत्न को धारण करने की सही और पुरी विधि आइये अब अगले भाग में ओपल रत्न को धारण करने के लाभ के बारे में जानते हैं ।

ओपल रत्न को धारण करने के फायदे

1. मानसिक शांति और शक्ति बढ़ती है

दोस्तों जीवन में जल्दी सफल होने के लिए आपकी मानसिक शक्तियों का प्रबल होना अवाश्यक है, जिन लोगों की एकाग्रता, यादादश्त और जागरूकता अच्छी होती है वो कम समय में भी काफी सक्सेसफुल हो जाते हैं ।

लेकिन आज कल की भाद – दौड भरी जिंदगी में लोग मानसिक रूप से अशांत रहते हैं और उनमें ध्यान, शांति और Willpower की कमी रहती है ।

ऐसो लोग यदि ओपल रत्न को विधि अनुसार धारण करते हैं तो उनको अपनी मानसिक क्षमताओं में सुधार जरूर देखने को मिल सकता है ।

मान सम्माम बढ़ता है

पेशेवर जिंदगी के अलावा व्यक्ति को सामाजिक सराहना की भी अवाश्यकता होती है जीवन में सुखी रहने के लिए ऐसे में जो लोग किसी कारणवश अपना मान – सम्मान गवा बैठे हैं वो ओपल रत्न को राशि के आधार पर इसको धारण कर सकते हैं ।

भाग्य का मिलने लगता है साथ

जिंदगी में चौमुखी प्रगति के लिए कौशल, धैर्य और आत्म – विश्वास के अतिरिक्त व्यक्ति का भाग्यवान भी होना जरूरी है क्योकि कई बार सबकुछ सही हौने के बाद भी बनके काम बिगडने लगते हैं ऐसे में व्यक्ति अगर रत्न शास्त्र में बताई गई विधि के अनुसार ओपल रत्न को धारण करने है तो भाग्य भी उसका साथ देने लगता है और काम कम समय में भी सफलता पूर्वक होने लगते हैं ।

मैरिड लाइफ में आधा है सुधार

कई बार देखने में आया है की कुंडली में अगर ग्रहों की स्थिति कमजोर है तो फिर इसका नकारात्मक प्रभाव शादी – शुदा जीवन पर भी पडने लगता है और व्यक्ति का पुरा जीवन चिंता और कलैश में व्यतित होने लगता है ।

ऐसे व्यक्ति को अक्सर अपनी राशि के अनुसार ओपल रत्न को धारण करने की सलाह दी जाती है ताकि इसके शुभ लाभों से व्यक्कि का जीवन सुखमय बन सके ।

निष्कर्ष

प्यारे दोस्तों हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए एक शानदार विषय पर आर्टिकल लेकर आए, जहां हमने आपको ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है (opal ratna kitne din mein asar dikhata hai) इसकी सम्पूर्ण और सही जानकारी दी साथ ही ओपल रत्न को धारण करने की सही विधि के बारे में भी बताया ।

ओपल रत्न कितने दिन में असर दिखाता है (opal ratna kitne din mein asar dikhata hai) यहां है सही और पक्की जानकारी हिंदी में

Leave a Comment